समाजसेवी ने बच्चों में वितरित किया खेल सामाग्री | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी,जौनपुर। तहसील क्षेत्र के टंडवा गाव में रविवार की दोपहर गांव निवासी मुम्बई के उद्योगपति राजेश गुप्ता ने आदर्श चौबे के सहयोग से बच्चों में दो लाख कीमत के खेल सामाग्री व स्टेशनरी के सामग्री का वितरण किया गया। समाजसेवी व उद्योगपति राजेश गुप्ता जो मुंबई में रहकर व्यापार करते है।उन्होंने कहा कि बचपन मे हम लोग खेल कूद के सामाग्री के लिए तरस जाते थे। लेकिन पैसे के अभाव में न तो खेल का सामान ही मिल पाता था और न ही पढ़ाई के लिए कॉपी किताब मिल पाते थे। उस समय से ही ठान लिया था कि बड़े होकर गांव के छोटे बच्चों में कभी इन सब चीजों का अभाव नही होने दूंगा।
No comments