नोडल अधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
योजनाओं के लाभ की हकीकत गांव वालों से जानी
जौनपुर। सचिव, स्वास्थ्य शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर जी.एस. प्रियदर्शी द्वारा विकासखंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत जमुहर में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा सरकारी योजना के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान नोडल अधिकारी ने विद्युत, कृषि, स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक कितना पहुंच रहा है इसकी हकीकत गांव वालों से जानी। गांव के राम कैलाश पटेल, पंकज शिवशंकर, पुष्पा बिन्द ने बताया कि उनके यहां विद्युत कनेक्शन है किंतु अभी तक बिजली नहीं पहुंची है इसके बावजूद प्रतिमाह बिजली का बिल आता है, जिस पर नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि पूरे गांव का निरीक्षण कर जांच करें जिन घरों में विद्युत कनेक्शन न होने के बाद भी बिजली का बिल आता है, उनका निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि किसी भी उपभोक्ता के घर फर्जी विद्युत बिल नहीं जाना चाहिए।
No comments