महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जयरामपुर में बीती रात विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयरामपुर गांव निवासी राज कुमार मोदनवाल की पत्नी राजकुमारी 32 वर्ष बीती रात कमरे में गाटर के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर झूल गई सुबह जब परिजन कमरे में गए तो देखा वह फांसी पर झूल रही थी तत्काल परिजन उसे फंदे से उतारकर मृतका के पिता दयाशंकर मोदनवाल ग्राम देवीगंज थाना सिकरारा को सूचना दी सूचना पाते ही मृतका के परिजन ससुराल पहुंच गए तब तक पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई मृतका के पिता दयाशंकर मोदनवाल ने पुलिस को तहरीर लिखकर दिया कि मेरी पुत्री काफी दिनों से बीमार थी इसका इलाज बीएचयू वाराणसी में चल रहा था बीमारी से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments