किराना दुकानों का किया गया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षको की टीम गठित कर नगर पालिका परिषद, जौनपुर के किराना/जनरल स्टोर के दुकानांे पर विक्रय किये जाने वाले खाद्य सामग्री/रोजमर्रा की वस्तुओं के विक्रय मूल्य इत्यादि की जांच की गयी। जांच में जगदीश किराना स्टोर सुटहटी बाजार, ओम प्रकाश रितेश कुमार सुटहटी बाजार, त्रिरूपति ट्रेडर्स सब्जी मण्डी, राकेश किराना स्टोर, अल्फस्टीनगंज, में सागरमल नागरमल किराना स्टोर अल्फस्टीनगंज, व बाबाजी किराना/जनरल स्टोर फलवाली गली, ओलनगंज के दुकानों पर दैनिक आवश्यक वस्तुओं की जांच की गयी।
No comments