काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक ने क्षेत्र का किया दौरा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
समर्पण निधि के लिए नगर में निकली टोली
मछलीशहर/ सुजानगंज,जौनपुर। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे समर्पण निधि अभियान को गति देने की दृष्टि से काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक प्रमुख जयप्रकाश ने सुजानगंज क्षेत्र का दौरा किया।बराई,नगौली ,फरीदाबाद ,सबेली और दीपकपुर ग्राम सभाओं में कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उनको सीख देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर पूरी पारदर्शिता के साथ समर्पण निधि संकलन का कार्य पूरा हो जाना चाहिए । इस अवसर पर दीपकपुर में बेलवार रोड पराहेश पटेल ने उनका स्वागत अंगवस्त्र एंव रामचरितमानस रामायण को दे करके किया। इस मौके पर वि·ा हिंदू परिषद के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ,अभियान के प्रमुख कदम राज सिंह, खंड कार्यवाहक विरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह,राजेश पटेल, श्याम शंकर पांडे आदि उपस्थित रहे। उधर मछलीशहर संवाददाता के मुताबिक अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में समर्पण के लिए जिला प्रचारक ओम प्रकाश के नेतृत्व में नगर में टोली निकली।टोली में शामिल लोगों ने नगर में घर घर जाकर मंदिर में सहयोग के लिए लोगो से समर्पण लिया।इस दौरान सभी लोगो ने मर्यादा पुरु षोत्तम श्रीराम के मंदिर में सहयोग देने के लिए बढ़चढ़कर सहयोग दिया।
No comments