स्कार्पियो की चपेट में आने से वृद्धा की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गलगलाशहीद बाजार के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार सुलतानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कमरावां निवासिनी पियारी (70) पत्नी स्व. नागेश्वर अपने घर से जुनेदपुर जा रही थी। उक्त स्थान पर तेज गति से आ रही स्कार्पियो की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना के सम्बन्ध में मृतका के पुत्र चौतू राम द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
No comments