घायल अधेड़ की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। नगर के बगल कोरमलपुर गाँव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। अधेड़ की पहचान नहीं हो सकी। चिकित्सक ने नाजुक हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहा पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताते है कि उक्त गाँव के ग्रामीणों ने सोमवार सुबह लगभग पचास वर्षीय एक अधेड़ जौनपुर रायबरेली हाइवे के किनारे बेहोशी की हालत में देखा। ग्रामीणों ने अज्ञात वाहन से दुर्घटना की आशंका जताते हुए घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल व्यक्ति को सीएचसी भर्ती कराया। जहाँ पर चिकित्सक ने घायल व्यक्ति की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
No comments