बकाया न जमा करने पर ट्रैक्टर जब्त | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर।तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वसूली अभियान के तहत बकाया न जमा करने पर ट्रैक्टर जब्त करने से बकायेदारों में खलबली मची है। बताया जाता है कि तहसील क्षेत्र के चोरहा(बरई पार) गांव निवासी विकास सिंह पुत्र बब्बन सिंह के जिम्मे ईंट भट्ठा रायल्टी दो लाख 28हजार 750 रु पये व अन्य का बकाया था।तहसील से बकाया जमा करने के लिये बार बार नोटिस भेजी गई।इसके बाद भी बकाया नहीं जमा किया गया। तहसीलदार ने अमीन दारा सिंह, बृज भूषण पाठक,राजवंत यादव,आनन्द श्रीवास्तव,ओम प्रकाश मौर्य,अखिलेश के साथ बकायेदारों के यहां छापा मारा। बकायेदार द्वारा रायल्टी की बकाया राशि न जमा कर पाने के कारण वसूली टीम ने बकायेदार का ट्रैक्टर जब्त कर तहसील खुद सरकारी गाड़ी में टोचन कर ले आये।
No comments