अब न्यूज के लिए भी खर्च करने होंगे रुपये : Naya Savera Network, विज्ञापन विभाग ने लिया अहम निर्णय | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बिजनेस डेस्क। महंगाई के दौर में पत्रकारों को घर चलाना मुश्किल हो गया है, वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप और Lockdown ने पत्रकारों की कमर तोड़ दी। ऐसे में अब Naya Savera Network ने न्यूज के लिए भी ऐसे लोगों से सर्विस चार्ज लेने की सोची है जो अपना या अपने संस्थान की पब्लिसिटी के लिए Naya Savera Network से संपर्क करेंगे। इस दायरे में वह लोग नहीं आएंगे जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संस्थान का सहयोग कर रहे हैं। यह चार्ज सिर्फ उन्हें ही देना होगा जो सिर्फ अपनी पब्लिसिटी हमारे प्लेटफार्म के माध्यम से कराना चाहते हैं। बिना सर्विस चार्ज दिए अब ऐसी खबर प्रकाशित नहीं कि जाएगी जिससे आम जनता से कोई सरोकार नहीं होता बल्कि सिर्फ पब्लिसिटी के लिए Naya Savera Network को भेजी जाती है। Naya Savera Network की बिजनेस टीम ने यह अहम निर्णय लिया है।
गौरतलब हो कि भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में लोग अपने आपको या फिर अपने संस्थान को स्थापित करने के लिए हर महत्वपूर्ण कदम उठाते है और हर संभव प्रयास करते है कि उन्हें अपने आपको या फिर संस्थान को कैसे स्थापित करना है। उसमें मीडिया एक महत्वपूर्ण अंग हैं जिसके जरिये वो अपनी बात को या फिर अपने संस्थान के बारे में महत्वपूर्ण बातें आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करते हैं। ऐसे में नया सबेरा परिवार की बिजनेस टीम ने उनके सहयोग के लिए एक कदम उनकी तरफ बढ़ा रहा है। उनका या फिर उनके संस्थान की ऐसी प्रचारित बातें जो मीडिया फ्री में पब्लिश करने से कतराती है वो अपने प्लेटफॉर्म के जरिये हज़ारों, लाखों लोगों तक पहुँचाने का कार्य करेगा बस इसके लिए उन्हें न्यूनतम धनराशि का भुगतान करना होगा। यकीन मानिए इसके लिए आपसे इतने कम रुपये लिए जाएंगे आप सोचें नहीं होंगे और यह विज्ञापन का ही दूसरा रूप होगा। इसके साथ ही ऐसे कंटेंट ही लिए जाएंगे जिसका समाज पर किसी भी प्रकार से बुरा असर नहीं पड़े। वह कंटेंट भी आपको खुद बनाकर भेजना होगा। उम्मीद है कि नया सबेरा परिवार के बिजनेस टीम द्वारा लिया गया यह निर्णय आपके लिए कारगर साबित होगा।
Contents will reach : 1Lakh +
जानिये कहाँ कहाँ दिखेगी आपकी Story
www.nayasabera.com
www.nayasaveranetwork.com
www.jaunpurlive.com
& Social Media
www.facebook.com/nayasaberaa
www.twitter.com/nayasaberaa
www.facebook.com/nayasaveranetwork
www.facebook.com/jaunpurlivenews
www.twitter.com/jaunpurlivenews
+ WhatsApp Groups
No comments