टीडी महिला कालेज की 7 दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा आयोजित विशेष शिविर के समापन समारोह पर सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. वंदना सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी स्वयंसेविकाओं ने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों के सामने रंगारंग कार्यक्रम नृत्य, संगीत, नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वंदना सरकार ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों को बधाई व स्वयंसेविकाओं को शुभकामना देते हुये कहा कि हम सबमें सेवा भावना का होना अति आवश्यक है। हमें सेवा भाव से जुड़कर समाज के लिए कुछ करना चाहिये जिससे हमारे सुंदर देश का निर्माण हो सके। महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी स्वयंसेविकाओं को कोविड-19 में काम करने के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व की सराहना भी किया। इस अवसर पर डा. चित्रलेखा सिंह, डा. निशा सिंह, डा. प्रणव सिंह, डा. ज्योति पाठक, डा. तहजीब फात्मा, कोमल अग्रहरि, डा. मृणालिनी सिंह, अनूप सिंह के साथ 150 स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डा. शालिनी सिंह ने किया। धन्यवाद डा. पूनम सिंह ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. राजश्री सिंह ने किया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
No comments