स्वास्थ्य मेले में 54 मरीजों का किया गया उपचार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सोनू गुप्ता
नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें 54 लोगों ने जांच सहित दवाई के लिए पंजीकरण कराए हैं। आरोग्य मेला उनके सेहत के लिए वरदान साबित हुआ है। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के तहत रविवार को क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई जहां मेले का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया। स्वास्थ्य मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा। मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. राकेश सिंह ने बताया कि मेले के दौरान कुल 54 मरीजों का ईलाज किया गया निःशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि मेला के दौरान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड गांव-गांव जाकर बनाया जायेगा। इस मौके पर एलटी सुरेन्द्र कुमार सहित अस्पताल के सभी स्टाप रहे मौजूद।
No comments