नगर में 26 को निकलेगी साईं बाबा की पालकी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुराना काली चौरा मंदिर से 26 फरवरी दिन शुक्रवार को साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। पालकी प्रातः नौ बजे प्रारम्भ होगी। नगर भ्रमण करते हुए सुल्तानपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचेगा। वहां से लोग सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर बसौली स्थित सिद्धपीठ साईं धाम साईं बाबा के मंदिर के लिए प्रस्थान कर साईं बाबा का दर्शन करेंगे। मालूम हो कि क्षेत्र के एकमात्र साईं सिद्धपीठ पर प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव आयोजित होता है। कार्यक्रम में क्षेत्र के अगल बगल समेत विभिन्न प्रदेशों से साईं भक्त दर्शन को आते हैं। इस दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होता है जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कलाकार हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु साईं भक्त हनुमान सरण सिंह, शिव सरण सिंह, पिन्टू अस्थाना, धर्मेन्द्र अग्रहरि, विनोद साहू आदि भक्तों ने आह्वान किया है।
No1 news portal
ReplyDeleteNaya sabera.com