24 को होने वाले धरने से निश्चित होगा शिक्षक संघर्ष के लिए तैयार हैं या नहीं : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जब सरकार शिक्षक/कर्मचारी विरोधी हो जाय,विभाग और विभागीय अधिकारी उदासीन या निरंकुश हो जांय तो संघर्ष के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं बचता।इसलिए निर्णायक संघर्ष की तैयारी कीजिए ,जिसकी शुरुआत आगामी 24फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने से हो रही है।यह धरना ही आगामी संघर्षो की न केवल रूपरेखा तय करेगा बल्कि यह भी निश्चित करेगा कि शिक्षक साथी, संघर्ष के लिए तैयार हैं या नहीं। उक्त बातें कहते हुए मा0शि0 संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह ने आज जनपद जौनपुर के विभिन्न विद्यालयों-जनहित इन्टर कालेज मोलनापुर, इन्टर कालेज रामपुर बैजापुर, ब्रजेश इन्टर कालेज गुलालपुर, समाजवादी इन्टर कालेज गभिरन, ग्राम विकास इन्टर कालेज खुटहन ,राम अधार इन्टर कालेज रसूलपुर, नेशनल इन्टर कालेज पट्टी नरेन्द्र पुर और गांधी इन्टर कालेज समोधपुर का दौरा किया।
इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक साथियों जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए यह आर-पार की लड़ाई है जिसमें आप सभी की शत-प्रतिशत भागीदारी होनी चाहिए। इसलिए 24 फरवरी को धरने में आकर संगठन को मजबूती प्रदान करने जरूरत है।
रमेश सिंह ने यह भी कहा कि धरने की नोटिस का असर दिखना शुरू हो गया है और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 23 फरवरी को शिया कालेज में सभी प्रधानाचार्यो एवं उनके वेतन बाबुओं की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है जिसमें लेखाधिकारी महोदय द्वारा N.P.S.के आगणन का तरीका बताया जाएगा। इस दबाव को आगे भी बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। अतः धरने में अवश्य प्रतिभाग करें। आज के जनपद भ्रमण अभियान में जिला मंत्री तेरस यादव साथ रहे।
No comments