धरना प्रदर्शन 15 को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर।माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर इकाई की बैठक धर्मापुर के तरसन्ड स्थित आरएल मेमोरियल स्कूल में सोमवार को हुई। संचालन जिला महामंत्री देवचंद पटेल ने किया। प्रदेश कार्य समिति के निर्णयानुसार 15 फरवरी को शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ में एक दिवसीय धरना प्रदशर््ान का कार्यक्रम रखा गया हैं।
No comments