स्वास्थ्य मेला में 127 मरीजों का हुआ उपचार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टीनरेन्द्रपुर में मुख्यमन्त्री जन आरोग्य स्वास्थ्य योजना के तहत चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश रावत के संयोजन में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। चिकित्सकों की टीम में डा. विवेकानन्द कुशवाहा तथा होम्योपैथी के डा. रवीन्द्र चौरसिया व डा. पूनम सिंह मौजूद रहे। स्वास्थ्य केन्द्र पर रोगियों की हीमोग्लोबिन आदि की निःशुल्क जांच की गई। मरीजों की निःशुल्क जांच व औषधि वितरण के लिए लैब टेक्नीशियन अभिषेक मोदनवाल, फार्मासिस्ट अवधेश श्रीवास्तव, आसिफ अहमद सिद्दीकी, वार्ड ब्वाय चन्दा बानो, सुशील कुमार उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मेला में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही 127 मरीजों का उपचार कर उन्हें निःशुल्क औषधि प्रदान की गई।
No comments