रजनीकांत फॉलोअर्स के लिए RMM का संदेश, किसी भी राजनीतिक पार्टी में जाने के लिए छूट | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चेन्नई : रजनीकांत (Rajinikanth) के अपनी सेहत का हवाला देते हुए राजनीति में न आने के फैसले के बाद कई नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। हाल में रजनी मक्कल मंदरम (Rajini Makkal Mandram) के कुछ नेता विपक्षी पार्टी डीएमके (DMK) में शामिल हो गए। जिसके बाद पार्टी की ओर से एक अधिकारिक बयान जारी कर कहा गया कि पार्टी जो सदस्य चाहे वो पार्टी छोड़ कर जा सकते हैं।
रजनी मक्कल मंदरम (RMM) ने अपने सदस्यों से कहा है कि वे चाहें तो RMM छोड़कर किसी राजनीतिक पार्टी में जा सकते हैं। RMM नेता वी एम सुधाकर की तरफ से सोमवार को ये बयान जारी किया गया। साथ ही कहा कि जो लोग RMM से इस्तीफा दे रहे हैं, उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि वे रजनीकांत के फैन हैं।
No comments