जेपी नड्डा ने शुरू किया 'एक मुट्ठी चावल' अभियान, बोले- ममता जी जाएंगी और बीजेपी आएगी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कोलकाता: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज एक बार फिर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दौरे पर हैं। जेपी नड्डा ने राधा गोविंदो मंदिर के दर्शन के साथ नड्डा ने वर्धमान (Vardhamaan) दौरे की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने यहां 'एक मुट्ठी चावल' कार्यक्रम की शुरुआत की।
वर्धमान में रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, ''पश्चिम बंगाल की जनता अपना मन बना लिया है। वो भारतीय जनता पार्टी के स्वागत के लिए आतुर खड़ी है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि सरकार बनाएं और जनका का आशीर्वाद लें।'' उन्होंने कहा, ''आज हमने एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत की है। हमारे कार्यकर्ता गांव गांव जाएंगे एक मुट्ठी चावल लेंगे और सौगंध दुर्गा मां की खाएंगे कि उनकी लड़ाई बीजेपी का कार्यकर्ता लड़ेगा। और हमारी सरकार आएगी तो किसान की लड़ाई लड़ने का काम करेगी।
नड्डा ने कहा, ''अभी हमने गीत सुना, मोदी तुम आगे बढ़ो, किसान तुम्हारे साथ हैं। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बनें हैं किसानों के लिए और खेती के लिए केंद्र सरकार ने छह गुना बढ़ा दिया है। यही यूपीए की सरकार का कृषि बजट 22 हजार करोड़ रुपये था, मोदी जी ने इसे बढ़ाकर एक लाख 34 हजार करोड़ कर दिया है।
राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। एक मुट्ठी चावल' कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ता राज्य के 48,000 गांवों में किसानों के घरों में जाकर चावल एकत्र करेंगे और उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में बताएंगे।
बता दें कि पिछली बार जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद इस बार उनके दौरे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज से यहां CRPF की एक कंपनी तैनात की गई है।
No comments