समाज में परिवर्तन के लिए स्काउट गाइड जरूरी: डा.रणजीत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण की हुई शुरु आत
जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज प्रांगण में मास्टर /ब्लॉक लीडर स्काउटमास्टर/ गाइड कैप्टन का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन की शुरु आत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रणजीत सिंह जिला मुख्यायुक्त एवं नासिर खान प्रधानाचार्य तथा अतिथियों का बुके तथा अंगवस्त्र डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने देकर सप्रेम भेंट किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य नासिर खान ने आए हुए सभी प्रशिक्षक गणों का स्वागत किया तथा प्रशिक्षित कैप्टन लीडर उनको शुभकामनाएं दी और यह बताया कि मानव जीवन में स्काउट की अहम भूमिका एक नई सोच एक नई दिशा देती है जिससे व्यक्ति तो अपने को समाज में रहकर अपने अंदर तमाम परिवर्तन ला सकता है तथा उन्होंने कहा वर्तमान समय में स्काउट गाइड की आवश्यकता है जिसे स्काउट गाइड के लिए लोगों को प्रेरित किया तथा समाज में रहकर उच्च स्तरीय सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य के साथ-साथ डॉ रणजीत सिंह जिला मुख्यायुक्त ने प्रशिक्षित तथा प्रशिक्षण को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और कहा कि वर्तमान समय में समाज में रहकर अपने समाज में नए परिवर्तन लाया जाए यह अति विचारणीय और समाज में रहकर अपने समाज में सभी सामाजिक कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उमेश चतुर्वेदी स्काउट मास्टर तथा ज्ञानचंद चौहान अजय चौहान अंबुज सिंह रोहित वि·ाकर्माअफ्शा तरन्नुम, धर्मेंद्र यादव ,मोहम्मद जैस , शहजाद तथा भारी संख्या में सभी प्रशिक्षशुभ प्राइमरी तथा जूनियर हाई स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे जो सात दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं
No comments