पतरही में श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समपर्ण अभियान के तहत बाजार में बाइक रैली का हुआ समापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
पतरही जौनपुर। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण अभियान के तहत नगर में जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली के दौरान डीजे की धुन पर भजन बजे तो वहीं कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के उद्घोष भी लगाए।विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले निकली बाइक रैली की शुरुआत आज प्रातः 11 बजे दिन मंगलवार श्री अवनीश सिंह(प्रखंड अध्यक्ष) विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त व श्री शैलेन्द्र कश्यप अभियान प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद डोभी काशी प्रान्त के सम्बोधन के साथश्री हनुमान मंदिर मैन रोड बजरंगनगर बाजार से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समपर्ण अभियान का प्रभात फेरी आरंभ होकर कर्रा, खुज्झि,चंदवक , बीरीबारी, विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए श्री हनुमान मंदिर पतरही में सम्पन्न हुई।इस दौरान हर घर से श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग की अपील की गई।डीजे पर बजते भजनों के बीच बाइक सवार कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। बता दें कि पतरही के लोगो ने भव्य स्वागत किया इस दौरान समाजसेवी आशुतोष सिंह आशु बिरीबारी, पंकज सिंह पतरही,राहुल सिंह, सोहन सिंह, प्रमोद दीक्षित,चन्द्रकेश जायसवाल ,मनोज सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
No comments