प्रकाश पर्व पर निकली शोभा यात्रा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सभी धर्मो के लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
देर रात तक चलता रहा लंगर, प्रसाद लेने वालों की लगी रही भीड़
फोटो--5 प्रकाश पर्व पर शोभा यात्रा निकालते सिख समुदाय के लोग
मडि़याहूं, जौनपुर। सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविन्द सिंह महाराज के 354वें प्रकाश पर्व (जन्मदिवस) पर हाथी घोड़े बैंड बाजा आदि के साथ शोभायात्रा विवेकानन्द इण्टर कॉलेज के परिसर से सिख समुदाय द्वारा निकाला गया। जिसमें अन्य धर्म के लोग भी शरीक रहे। चिल्ड्रेन गाइड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रधानचार्य रीना सिंह की देख-रेख में वाहे गुरु का संकीर्तन किया और छात्र-छात्राओं ने अनेक करतब दिखलाये जिसे देख नगर वासी मुग्ध हो गये। सिख समुदाय के युवकों ने भी अनेक करतब दिखलाये जिसे देखकर लोग आनन्द की अनुमति किया। सिख समुदाय का प्रकाश पर्व पर काफी लम्बी शोभा यात्रा थी जो पूरे नगर में भ्रमण करते हुए जलालपुर रोड पर स्थित गुरु द्वारे के पास जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा समाप्त होने के उपरान्त विशाल लंगर का आयोजन हुआ जो देर रात तक चलता रहा जिसमे सभी समुदाय के लोग शामिल रहे। शोभायात्रा प्रकाश पर्व पर वाराणसी से आये ज्ञानी नरेन्द्र सिंह 'रागी' ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह का सन्देश था कि सृष्टि में परमात्मा एक है उसे चाहे जिस नाम से पुकार लो। सबको एक साथ लेकर चलें सभी धर्मों का आदर करें। धर्म परिवर्तन कोई जबरदस्ती न कर पाये। न जुल्म सहो और न ही जुल्म करो। गुरु गोविन्द सिंह 10वें गुरु हैं जिनका जन्म पटना साहिब में हुआ था। उनके पिता और उनके चार पुत्रों ने देश और कौम के लिए अपनी शहादत दिया था। नगर में 4-5 स्थानों पर विभिन्न समुदाय और संगठन के लोग कॉफ़ी, चाय का स्टाल लगाकर संकीर्तन एवं करतब दिखाने वालों का लिए व्यवस्था किया था। इस अवसर पर कवलजीत सिंह गब्बर, डॉ0 परमजीत सिंह, स्वर्ण सिंह टीटू, सुरेन्द्र सिंह राजू, सतपाल सिंह, सरदार बग्गा सिंह(तहसील व्यापार मण्डल अध्यक्ष) इन्द्रजीत सिंह रिंकू, पुनीत सिंह, डॉ0 श्यामदत्त दुबे, व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष राशिद अली, धर्मेन्द्र सेठ तथा प्रदीप जायसवाल, चन्द्रप्रकाश सिंह पप्पू, विनोद सेठ सहित अनेक लोग व्यवस्था में लगे रहे।
No comments