भायंदर में पाइपलाइन रसोई गैस की सुविधा के लिए अधिकारियों से मिला शिष्टमंडल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: भायंदर पूर्व परिसर के जेसलपार्क , आरएनपी पार्क, राहुल पार्क, आशा नगर ,चंदन पार्क,व नवघर रोड के सभी नागरिकों को पाइपलाइन रसोंई गैस की सुविधा जल्द से जल्द दिलाने के लिए आज महापौर श्रीमती ज्योत्स्ना हसनाले के नेतृत्व में पूर्व भाजपा विधायक श्री नरेन्द्र मेहता , उपमहापौर, सभागृह नेता,स्थायी समिति सभापति व सभी नगरसेवकों के एक शिष्टमंडल ने महानगर गैस व महानगर पालिका के अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए शिष्टमंडल में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक मदन सिंह ने बताया कि महानगर गैस तथा मनपा अधिकारियों के साथ की गई बैठक सकारात्मक रही। हमें उम्मीद है कि जल्द ही भायंदर पूर्व की उन सभी स्थानों में पाइपलाइन रसोई गैस की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी, जिन स्थानों में यह सुविधा अभी तक नहीं पहुंच पाई है।
No comments