अधिवक्ता पर जानलेवा हमले से संघ खफा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज/जौनपुर। तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता के भतीजे दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों पर मुक़दमा दर्ज न होने से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष राजदेव यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा कि खेतासराय निवासी धर्मेंद्र यादव एडवोकेट की आबादी की जमीन पर पड़ोस के लोग जबरिया कब्जा कर रहे थे। किसका विरोध धर्मेंद्र के भतीजे व दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता सौरभ यादव ने किया तो मनबढ़ युवकों ने उनपर तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें अधिवक्ता बाल बाल बच गए। मनबढ़ों ने उन्हें लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पीडि़त की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त व दूसरे पक्ष से एक युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। आरोप है कि काफी देर तक थाने पर बैठाने के बाद खेतासराय पुलिस जबरदस्ती सुलहनामा पर हस्ताक्षर कराकर मामले को रफा दफा कर दिया। पीडि़त ने बताया कि आरोपी अवैध शराब का धंधा करते हैं। जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं। अधिवक्ताओं ने उक्त नामजद आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है।
No comments