लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा गैलेक्सी हास्पिटल में मेगा हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सहारा हास्पिटल लखनऊ से आए विशेषज्ञ सहित स्थानीय डाक्टरों द्वारा मुफ्त चिकित्सा एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में हड्डी, मानसिक, नेत्र, स्त्री सहित अन्य रोगों का इलाज किया गया। हड्डी की विशेष जांच डा. ऋषभ जायसवाल द्वारा किया गया। कैंप में विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल मौजूद रहे। लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष डा. डीके गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डा. एसएल गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, डा. ज्ञानचन्द्र, मनोज जायसवाल मौजूद रहे। सचिव सुरेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष रविकांत जायसवाल, पूर्व सचिव संजीव जायसवाल एवं प्रवीण श्रीवास्तव ने सक्रिय भूमिका निभाई।
No comments