राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुंबई के युवाओं का नया लक्ष्य - यूथ वॉरियर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई द्वारा मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा जी के नेतृत्व में "यूथ वारियर" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है I मंगलवार 12 जनवरी को सुबह 10.30 बजे स्वामी विवेकानंद उद्यान, मच्छीमार कॉलोनी, एस वी रोड, माहिम वेस्ट में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के पास आयोजित इस कार्यक्रम में सभी युवाओं का मार्गदर्शन करने हेतु पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना ने बताया कि युवाओ के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती तथा उनके जीवन के प्रसंगों को याद करने के साथ इस बार हमने कुछ और सार्थक करने का सोचा हैं, जिससे हम उनके संदेशों को अपने जीवन में व्यवहारिक तौर पर उतार सकें I हमारे पथ प्रदर्शक श्री देवेंद्र जी ने हमें राह दिखाते हुए युवा वॉरिअर का लक्ष्य दे दिया I जैसा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये" । हम सभी युवा बहुत उत्साहित हैं और हमारे नए लक्ष्य के प्रति समर्पित है I इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित होंगे।
No comments