बाइक पिकअप में आमने सामने टक्कर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दो घायल, एक जिला अस्पताल रेफर
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर जौनपुर:स्थानीय कोतवाली के बंधवा पुलिस चौकी के सामने बाइक व पिकअप में टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।रामपुर थाना क्षेत्र के गोरापट्टी गाँव निवासी अखिलेश 20 पुत्र मुरली पाल व उसी गाँव के रॉय साहेब 30 वर्ष पुत्र फुलगेंन अपनी निजी बाइक से सोमवार बंधवा आये थे। कार्य निपटाकर वहाँ से देर रात लौटते समय अभी दोनों बंधवा पुलिस चौकी के सामने पहुंचे थे की सामने से आ रही पिकअप में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक से छिटककर सड़क के बगल गड्ढे में चले। अगल बगल के लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भिजवाया। जहाँ चिकित्सक अखिलेश की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
No comments