वतन के लिए चमन की बेटियां भी खून बहाने को है तैयार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र रघुबीर महाविद्यालय में 72 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने विविध कार्यक्रम पस्तुत कर आजादी के दीवानों एंव शहीद हुए वीर सपूतो को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आप लोगो की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। आप द्वारा जान देकर खिलाये गए चमन की रखवाली के लिए वतन की बेटियां भी जमीन से लेकर नभ तक उड़ान भर कर दुश्मनों के छक्का छुड़ा रही है।छात्राओं ने बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि हम हिंदुस्तानी है यदि हम दुश्मनों को माफ करते है तो समय आने पर दुश्मनों का संघार करने की भी छमता रखते है।छात्राओं ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदुस्तान की माटी में जन्म ली हूँ और जब जब मेरा जन्म हो इसी माटी में जन्म लेना चाहूँगी।छात्राओं ने कहा कि आज हिंदुस्तान की बेटियां डॉक्टर, इंजीनियर, डीएम एसपी व जज सहित तमाम पदों पर खुशबू विखेर कर देश व समाज को नई दिशा दिखा रही। दूसरी तरफ देश की बेटियां विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल,प्रधानमंत्री व देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति तक अपनी खुशबू फैला कर देश को प्रगति की राह पर आगे बढाने के लिए संसद में कानून भी बना रही है।वतन के लिए देश की बेटियां भी भाइयो के साथ कंधा से कंधा मिलाकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए जमीन से लेकर नभ तक उड़ान भर रही है।इस दौरान विद्यालय ने एकांकी नाटक,एकल व सामूहिक नृत्य, कौव्वाली आदि सहित तमाम कार्यक्रम पस्तुत कर लोगो का दिल जीत लिया।कार्यक्रम के समापन के दौरान विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को संस्थापक द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा शाम्भवी व संयोगिता ने किया।
No comments