मुंबई के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे : महेश पालकर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित मुंबई के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। शिक्षण अधिकारी श्री महेश पालकर द्वारा आज जारी सर्कुलर में कहा गया है कि मनपा आयुक्त श्री इकबाल चहल के निर्देशानुसार, अन्य देशों में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए तथा अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ,बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सभी स्थानों पर स्थित सभी माध्यमों के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया जाता है। ज्ञातव्य है कि इसके पहले शिक्षण अधिकारी श्री महेश पालकर ने 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का सर्कुलर जारी किया था।
No comments