आजमगढ़ के खुराशो की टीम ने जीता खि़ताब | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
युवा नेता दिनेशकांत ने बिजेता टीम को सौंपी बाइक की चाभी
खुटहन, जौनपुर। गोशाईपुर गांव में एक सप्ताह से चल रहे किंग क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल का मुकाबला बहुत ही रोचक ढंग से खेला गया। आजमगढ़ जिले की खुराशो की टीम ने धनेजा की टीम को पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। युवा नेता दिनेशकांत यादव ने बिजेता टीम को बाइक की चाभी तथा उप बिजेता को रेफ्रिजरेटर देकर हौसला अफजाई किया।
सेमी फाइनल में हुई कांटे की टक्कर में खुराशो ने संजरपुर को तथा धनेजा की टीम ने मुणियार को पराजित कर फाइनल में स्थान बना लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले में टास जीत कर पहले बल्लेबाजी को उतरी खुराशो की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाए। वहीं स्कोर का पीछा कर रही धनेजा की टीम 18 ओवर और पांच गेंद मे 172 रन पर ही ढेर हो गई। प्रतियोगिता के निर्णायक राहुल यादव और ऋषभ वर्मा तथा कमेंट्री धर्मेंद्र यादव ने किया। इस मौके पर अजीत यादव प्रधान, सुनील दास गोस्वामी, राजन यादव, चंद्रशेन यादव, बृजेश यादव, पंकज यादव, शैलेन्द्र यादव, अंकित सिंह, राधेश्याम यादव, बिपिन यादव आदि मौजूद रहे।
No comments