धरती पर अगर कोई चीज बदलने वाली है तो वो है पुलिस, आज डंडे मार रही है कल सेल्यूट मारेगी : अखिलेश यादव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चेतन सिंह
बरसठी | पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बरसठी ब्लॉक के आदमपुर निगोह मे श्री राम महाविद्यालय में मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे।
सर्वप्रथम पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वर्गीय पारसनाथ यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया इसके बाद हजारों की संख्या में जुटी हुई जनता का अभिवादन। मंच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जिला पंचायत सदस्य चांदी का मुकुट और बरसठी ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव ने चांदी का गदा देकर स्वागत किया गया।
अखिलेश यादव ने अपने अभिभाषण मे कहा कि सबका भला चाहने वाले पूर्वांचल के कद्दावर समाजवादी पार्टी के नेता पारसनाथ यादव ऐसे इंसान थे जो कभी अपनी परेशानियों और तकलीफों को किसी पर व्यक्त होने नहीं देते थे। लकी यादव के उप चुनाव की जीत पर अखिलेश यादव ने मल्हनी की जनता को धन्यवाद दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इस धरती पर अगर कुछ बदलने वाली चीज है तो वह पुलिस है आज जो पुलिस डंडे मार रही है कल आपको सेल्यूट मारेगी और कहा कि इस बार के लोकतांत्रिक चुनाव में यदि आप सब ने मिलकर समाजवादी पार्टी को प्रदेश में नहीं लाया तो इससे दुखद और कुछ नहीं होगा। कोविड 19 के वैक्सीन पर बोलते हुए कहा कि गरीबो को मुफ्त में मिलनी चाहिए और क्या गरीबों तक पहुंच जायेगी, साथ में कहा योगी सरकार सिर्फ मेरे उद्घाटन को ही बार-बार उद्घाटन करके अपनी उपलब्धि गिना रही है, मेरे द्वारा चलाई 100 नंबर को 112 नंबर देकर रंग रोगन कर अपनी उपलब्धियां गिना रही है। सपा सरकार में बांटा गया लेपटॉप आज भी लोगो को घरों में चल रहा है और चलते ही मेरी और नेता जी की तस्वीर दिखती है। कार्यक्रम में सम्मिलित विधायक मुगरा सुषमा पटेल, विधायक जगदीश सोनकर, शैलेन्द्र यादव विधायक शाहगंज, ओमप्रकाश दुबे पूर्व विधायक, गुलाबचंद सरोज, तूफानी सरोज, ओम यादव, श्रद्धा यादव , आलोक त्रिपाठी, डॉ केपी यादव, राजनारायण बिंद, जगदीशनारायण राय,अर्शद खान, राजेन्द्र बहादुर, संतोष यादव, पप्पू सिंह रघुवंशी , जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव समेत समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे चित्रकूट दौरे पर कुछ बीजेपी के लोग टिप्पणी कर रहे है, मैं उन लोगो को बताना चाहता हूं कि मै जन्म से हिन्दू हूं लेकिन मैं ऐसा हिन्दू हूं जो हर जाति हर धर्म लेकर चलता हूं।
किसान आन्दोलन को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग किसान हैं और हम किसान होने के नाते किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हैं, सरकार को किसान और सुर्पीम कोर्ट का कहना मानकर ऐसे काले कानून को वापस लेना चाहिए।
No comments