दर्जनों सीसी टीवी फुटेज में नही मिला सुराग | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज/जौनपुर। बैंक में पैसा जमा करने जा रहे प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से सोमवार की सुबह दादर पुल बाइपास के समीप मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने असलहे के बल पर आतंकित करके पौने छ लाख रु पए लूट लिए। घटना को अंजाम देकर बदमाश दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के सहारे बदमाशों तक पहुंचने की जुगत में लगी हुई है। दर्जनों सीसी टीवी फुटेज को खंगाला गया। फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिल सका। नगर से सटे बरदहिया बाजार सुरिस गांव स्थित ऑनलाइन सामानों की सप्लाई करने वाली कंपनी ई काम एक्सप्रेस की ऑफिस से सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे कंपनी का कर्मचारी मोहम्मद नसीम नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में पांच लाख 78 हजार दो सौ रु पए लेकर बाइक से निकला था। रास्ते में दादर पुल के समीप पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। जिसे असलहे के बल पर नसीम को आतंकित करके रु पए से भरा बैग लूटकर वापस सेंट थॉमस रोड चौराहे की तरफ भाग निकले। दहशत पैदा करने के लिए बदमाशों ने असलहे से फायरिंग भी किए। सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस सुरागरसी के लिए इ कान आफिस से लेकर घटना स्थल दादर पुल तक लगे सभी सीसी टीवी फुटेज को खंगाल रही है। फिलहाल अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस अब सर्विलांस की मदद से भी बदमाशों तक पहुंचने की कवायद कर रही है।
No comments