ममता महिला बचत गट ने दूसरी बार पूरा किया सफलतापूर्ण कार्यकाल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: ममता महिला बचत गट कुर्ला (प) दूसरी बार 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया। 100 प्रतिशत कर्ज वसुली और महिलाओं को समय पर तुरंत मिला कर्ज अदा करने का फार्मूला का इस्तेमाल मंगला नायकवडी ने किया। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के शुभ हाथों चेक वितरित किया गया।इस अवसर पर अक्षता नानोसकर, रचना खैर, ललिता अनपट, सुनिता खाडे, वर्षा शिंदे, सिद्धी पवार, मालन कुंभार, कल्पना साप्ते, जान्हवी अमित नायकवडी आदि उपस्थित थे।
No comments