शेफर्ड फेमिली ट्रस्ट ने जरूरतमन्दों को दिया कम्बल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
त्रिलोचन महादेव, जौनपुर। स्वामी विवेकान्द के जन्मदिवस पर पाल वंशीय गड़ेरिया धर्मशाला त्रिलोचन महादेव पर शेफर्ड फेमिली ट्रस्ट द्वारा कम्बल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि दिलीप पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड फैमिली ट्स्ट रहे। विशिष्ट अतिथि महेन्द्र पाल, आशीष सिंह, लोकनाथ पाल, विजय पाल, कमला पाल, प्रभाकर पाल, मोहन पाल, श्यामजीत पाल, रामलखन पाल, विवेक पाल, दलसिंगार पाल, मनीष पाल, अखिलेश पाल, रमाशंकर पाल, रामसमुझ पाल, रामधनी पाल आदि रहे। संचालन पाल वंशीय गड़ेरिया सेवा समिति के संयोजक शरतेन्दु विकास पाल ने किया। इस अवसर पर हरीपुर, तुल्लापुर, ककोरी, मझगवां कला, गदनपुर, सलेमपुर, मनहन, जरहिला, खालिसपुर, बिन्दा सहित तमाम गांवों के लोग उपस्थित रहे।
No comments