वैज्ञानिकों ने क्लस्टर प्रदर्शन चयनित गॉवो में किया | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कई गांवों में वैज्ञानिकों ने अरहर, चना के खेतों का किया निरीक्षण
केराकत, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के अमिहित कृषि विज्ञान केंद्र जो की आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा संचालित है के वैज्ञानिक दल ने विकासखंड केराकत के केंद्र द्वारा चयनित गांव अमिहित, सोहनी के साथ-साथ खरगसेनपुर,टंडवा, महकुपुरा इत्यादि गांव का भ्रमण कर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एन एफ एस एम) के अंतर्गत क्लस्टर प्रदर्शन कराया गया। जिसका उद्देश्य दलहन तिलहन का उत्पादन बढ़ाना है। वैज्ञानिक दल के नेतृत्व केवीके अमिहित के अध्यक्ष व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र रघुवंशी के साथ वैज्ञानिक (फसल) डॉ ए के सिंह, मृदा वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार व क्षेत्र प्रबंधक वीके सिंह ने विभिन्न गांव में किसानों के प्रक्षेत्र पर जाकर तिलहन में राई ,सरसों व दलहन में चना, अरहर के खेतों का निरीक्षण किया। साथ ही रबी फसलों में गेहूं की सीधी बुवाई धान के खेत में बिना बुवाई के हैप्पी सीडर सुपर सीडर द्वारा किए खेत का निरीक्षण किया गया तथा खरगूसेनपूर के प्रगतिशील कृषक शैलेंद्र उर्फ पिंटू के क्षेत्र पर तिलहन में सरसों के खेत पर प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया । प्रगतिशील कृषक ने कहा कि मैं पहली बार सरसों की 1 एकड़ की सीधी बुवाई हैप्पी सीडर से कराया है। मैं काफी संतुष्ट हूं साथ उपस्थित कृषको ने भी इस तकनीक को अपनाने को कहा।
No comments