दृष्टि बाधित युवक को नही मिली कोई सरकारी सहायता युवक भीख मांगने को मजबूर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर। पत रही पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में रोशन हाशमी नामक युवक को नही मिली कोई सरकारी सहायता युवक 18 साल से भीख मांगकर अपना गुजारा करता है।ग्राम पंचायत कोपा का यह युवक दोनों आंखों से अंधा है।लेकिन इसके बावजूद इसे कोई भी सहायता मुहैया नही कराई गई है।पीड़ित का कहना है कि पीड़ित ग्राम प्रधान के यहाँ कई साल से चक्कर लगा रहा है।लेकिन ग्राम प्रधान ने ध्यान नहीं दिया।पीड़ित का कहना है कि ग्राम प्रधान बोलते हैं कि तुमको पैसे की क्या जरूरत है। तुम तो पैसे कमा रहे हों।पीड़ित को कोई सहायता न मिलने से पीड़ित है परेशान। तस्वीरों में आप देख सकते हैं पीड़ित देख नही सकता।
No comments