शाहगंज में भाजपा सेक्टर की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। भाजपा मण्डल के सेक्टर सह बैठक के क्रम में मंगलवार को सेक्टर नगर पालिका व सेक्टर श्रीरामपुर रोड की मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर संगठन व पंचायत चुनाव की निर्देश दिये गये। जिला उपाध्यक्ष मण्डल प्रवासी सन्तोष सिंह द्वारा आवश्यक दिशा निद्रेश दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख मण्डल अध्यक्ष सुनील टप्पू, महामंत्री चिन्ताहरणा शर्मा, महामंत्री अमित त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष व प्रभारी भुवनेश्वर मोदनवाल, सेक्टर संयोजक नितिन साहू, सेक्टर प्रभारी शुभम अग्रहरी, अमित त्रिपाठी, आईटी सेल प्रमुख नवनीत त्रिपाठी, महेश लालवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments