डीएम ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत पचुरुखी, रसुलहा में बने अटल मनरेगा पार्क, गौशाला एवं ग्राम पंचायत पचवल में बन रहे सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया।
डीएम ने सामुदायिक शौचालय परिसर के निरीक्षण के दौरान घास एवं बेंच, सोलर लाइट लगाने का निर्देश खंड विकास अधिकारी राजीव सिंह को दिया। उन्होंने कहा कि शौचालय के पीछे की जमीन पर बैडमिंटन, वालीबॉल कोर्ट बनाया जाए। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के तहत एक दुकान भी खुलवाने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। सड़क पर सार्वजनिक शौचालय का बोर्ड लगाने एवं युवक मंगल दल का गठन करने का निर्देश भी दिया गया। ग्राम पंचायत पचुरुखी में बने मनरेगा पार्क के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी राजीव सिंह को निर्देश दिया कि पार्क में 06 इंच मिट्टी खुदाई कराके उपजाऊ मिट्टी मिलाएं। जिलाधिकारी ने मनरेगा पार्क में बैडमिंटन, वालीबॉल कोर्ट बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बचे हुए कार्य भी 16 जनवरी 2021 तक अवश्य पूर्ण कर ले। उन्होंने पार्क के बगल में खाली जमीन को लेबल में कराने का निर्देश दिया। गौशाला के निरीक्षण के दौरान भूसा के उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि ठंड से गोवंशों की मृत्यु न होने पाये। गौशाला में और गोवंश पकडकर रखने का निर्देश दिया।
No comments