श्री रामेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट छोटी काशी ने किया कम्बल वितरण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। दान की परम्परा को अग्रेसित करते हुए ट्रस्ट के अनुयायियों ने बाबा गूदरनाथ धाम परिसर में कम्बल वितरण किया। जिसमें 1500 असहाय गरीब वृद्ध विधवा विकलांगों को कम्बल दिया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कुँवर जयसिंह बाबा ने कहाकि गरीबी समाज का कलंक है।गरीबों की सेवा करना सबसेबड़ा धर्म है।बाबा गूदरनाथ धाम सत्संग भवन सिंगरामऊ में आयोजित श्रीरामे·ार महादेव मंदिर ट्रस्ट''छोटीकाशी'' के महंतआनन्दजी महाराज के सौजन्य से असहायों में कम्बल वितरण करा कर मानवता का सराहनीय कार्य किया है। गौरतलब हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री रामेश्वर महादेव ट्रस्ट के अनुयायियों के द्वारा बाबा गूदरधाम में क्षेत्र के गरीब असहाय लोगो में कम्बल वितरित किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता चुन्नी लाल मिश्र बाबा व संचालन ओमकार नाथ मिश्र ने किया। आभार ज्ञापन भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह व समाज सेवी राम कुमार यादव ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम आयोजन में ट्रस्ट के विशेष सहयोगी आचार्य अरविन्द तिवारी सिपाही, रामबदन सिंह,श्यामसुंदर तिवारी रहे इस अवसर पर बद्रीनाथ शास्त्री,सूर्यभूषण तिवारी,श्रीकांत पांडे सहित सैकड़ों समाजसेवी लोग मौजूद रहे।
No comments