एनसीबी,एसटीएफ की छापेमारी में एक करोड़ से अधिक का प्रतिबंधित कफ सीरफ बरामद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दो ट्रक कब्जे में, टीम ने छह को लिया हिरासत में
शाहगंज/जौनपुर। नारकोटिक्स विभाग लखनऊ व एसटीएफ वाराणसी की टीम ने रविवार की रात तकरीबन दस बजे नगर के अयोध्या मार्ग स्थित एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम पर छापेमारी करके गोदाम व दो ट्रकों पर लादे जा रहे प्रतिबंधित सीरप की करीब 66 हजार शीशी बरामद करते हुए ट्रक चालक खलासी व ट्रांसपोर्ट संचालक सहित छह लोगो को हिरासत में ले लिया। बरामद प्रतिबंधित सीरप की कीमत सवा करोड़ रु पए बताई जा रही है। नगर के अयोध्या मार्ग पर एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी गोदाम है। वहां पर रविवार की रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ व एसटीएफ वाराणसी की टीम ने दबिश दिया। दोनों टीमों ने पहले करीब दो घंटे तक ट्रांसपोर्ट के गोदाम व उसके आसपास की गतिविधियों पर निगाह रखी। रात करीब दस बजे टीम ने देखा कि दो ट्रक गोदाम के सामने खड़ी है। जिसपर गोदाम से निकाल कर कार्टून लाकर कुछ लादा जा रहा है। टीम ने अचानक घेराबंदी करके मौके से छह लोगों को पकड़ा। कार्टून में प्रतिबंधित कफ सीरप फेंसीडील की शीशियां भरी हुई थी। एक ट्रक में प्लाईवुड व दूसरे ट्रक में चावल की बोरियों के बीच प्रतिबंधित सीरप लादकर भेजने की तैयारी थी। टीम ने दोनों ट्रकों व गोदाम से 300 बोरियों में भरी करीब 66 हजार शीशी प्रतिबंधित सीरप बरामद किया।
एसटीएफ वाराणसी यूनिट के उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह की टीम व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम संयुक्त कार्रवाई के मामले में विस्तृत ब्योरा तैयार करके लिखा पढ़ी में जुटी है। टीम ने मौके से ट्रांसपोर्ट संचालक कम्पनी के पुत्र चंदन गुप्ता पुत्र राजकुमार निवासी भादी थाना शाहगंज, जितेंद्र पुत्र अहीबरन निवासी महरूपुर थाना गौराबादशाहपुर, बृजेश सिंह पुत्र रामजन्म निवासी तरसंड थाना गौराबादशाहपुर, जय सिंह पुत्र राधे श्याम सिंह निवासी लोहता थाना सरायखवाजा, जाहिद पुत्र सिद्दीक निवासी सालाहरी थाना नोहू जनपद मेवात हरियाणा, अली खान पुत्र राजू खान निवासी बद करीमुद्दीन पुर थाना रोजका जनपद मेवात हरियाणा को गिरफ़्तार किया। सूत्रों की मानें तो ट्रक पर लादकर प्रबंधित दवा को बंगाल भेजा जा रहा था। जहां से उसे बंगलादेश भेजना था। कार्रवाई के दौरान प्रतिबंधित दवा कारोबार का मुख्य सरगना फरार होने में कामयाब रहा। काले कारोबार को संचालन करने वाले जौनपुर व सुल्तानपुर के बताए जाते हैं।
No comments