संगठन सृजन के माध्यम से कांग्रेस की उत्तर प्रदेश में होगी वापसी : मकसूद खान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूरे जनपद में संगठन सृजन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ,इस कार्यक्रम को पूरे उत्तर प्रदेश में प्रभारी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर चलाया जा रहा है ,कांग्रेस न्याय पंचायत में ग्राम स्तर पर अपने संगठन के कार्यकर्ताओं का चयन कर रही है, उन्हीं के बदौलत उन्हीं की ताकत से आने वाले चुनावी समर में कांग्रेस का पताका फहराया जाएगा ,यह बातें सिकरारा ब्लाक कांग्रेस द्वारा आयोजित न्याय पंचायत खपराहा के शाहपुर में आयोजित न्याय पंचायत संगठन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव मकसूद खान ने कहीं बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन ने कहा कि किसी भी संगठन की जान उसके कार्यकर्ता होते हैं और संगठन की पहचान भी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही होती है। आगामी 25 जनवरी तक जनपद जौनपुर में सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों का गठन कर उनकी कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा ।संगठन के कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह,नीरज राय, आजम जैदी ,अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष नंदलाल गौतम,जब्बार अली सलमानी,अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज भारती ने किया।
No comments