ई टिकट बनाने वाला दलाल गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रतिबंधित साफ्टवेयर मोबाइल
शाहगंज /जौनपुर। रेलवे सुरक्षा बल व एस आई बी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सुल्तानपुर जनपद के करौंदी बाजार स्थित एक सहज जनसेवा केंद्र पर प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से ई रेलवे टिकट का अवैध कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की दुकान से एक प्रबंधित सॉफ्टवेयर एक सात हजार पांच सौ रु पए के ई टिकट लैपटॉप व मोबाइल बरामद हुआ।
आरपीएफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। आरपीएफ के थाना प्रभारी संदीप यादव व एस आई बी प्रभारी यशवंत सिंह की संयुक्त टीम ने अपने मातहत उप निरीक्षक आर एल किसकू, संजय यादव, ओमकार मौर्या के साथ शुक्रवार को मुखिबर की सूचना पर सुल्तानपुर जनपद सीमा से सटे करौंदी बाजार स्थित मिश्रा जन सेवा केन्द्र पर छापेमारी की। टीम ने दुकान से सात हजार पांच सौ रु पए का ई टिकट बरामद किया इसके साथ कई टिकट का डाटा,एक मोबाइल, लैपटॉप व प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर बरामद करते हुए दुकान संचालक विनोद मिश्रा निवासी पहाड़ पुर करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
No comments