आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के बीरीबारी गांव में दो माह पूर्व मारपीट के दौरान घायल महिला की हुई मौत के मामले में बचें दो आरोपियों की गिरफ्तारी ना हो पाने से आक्रोशित परिजन दर्जनों ग्रामीणों संग थाने पहुंच कर प्रदर्शन कर आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग की तथा ज्ञापन सौंपा। पुलिस पांच दिनों की मोहलत लेते हुए गामीणों को समझाबुझाकर ग्रामीणों को वापस भेज दिया।
गौरतलब हो कि बीरीबारी गांव में बीते वर्ष 13 नवम्बर को रास्ते के विवाद में अशोक की पत्नी सरोज को दबंग पड़ोसियों ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था जिसका चार दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थीं।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।अभी तक बचे दो आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिजन ग्रामीणों संग समाजसेवी आलोक सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में थाने पहुंचे व गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।पुलिस पांच दिन की मोहलत लेते हुए ग्रामीणों व परिजनों को समझाबुझाकर वापस भेजा।
No comments