बिजली विभाग ने वसूले दो लाख अस्सी हजार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत तहसील अंतर्गत थानागद्दी क्षेत्र के बेहड़ा गांव से बिजली विभाग के द्वारा दो लाख अस्सी हजार की वसूली किया गया। अन्य बकायेदारों को भी समय से भुगतान करने के लिए सूचना दिया गया। रविवार को बेहड़ा गांव में मेगा कैम्प लगाकर बकायेदारों से दो लाख अस्सी हजार रूपये की वसुली की गई। टंडवा फीडर के जेई इंदल कुमार ने बताया कि बकाएदारो से वसूली किये जाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान में मेगा कैम्प लगाकर उपभोक्ताओंके सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कारवाई की जा रही है। विभाग के लाइनमैन विपिन कुमार, अजीत प्रजापति और लालजी रहे। विभाग द्वारा बकाया न जमा करने पर आठ कनेक्सन भी काट दिया गया।
No comments