विवादित भूमि पर सम्मानित नागरिकों ने बुद्ध विहार बनवाने का लिया निर्णय | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा छतरीपुर में चल रहे जमीनी विवाद को ग्रामसभा के सम्मानित नागरिकों द्वारा निपटारा करवाते हुए बुध विहार बनवाने का निर्णय लिया गया। बुद्ध विहार बनवाने में अहम योगदान फेरई यादव के पुत्र रश्मि रमेश भंते के हाथों द्वारा भूमि पूजा करवाया गया। इस बाबत पूछे जाने पर भनते रश्मि रमेश ने बताया कि बुद्ध विहार बनवाने का उद्देश्य इस अहीरपुरवा में व्याप्त आडंबर को दूर करना है। वहीं समाजसेवी मेवा लाल यादव ने कहा कि इस बुद्ध विहार का निर्माण हम सभी अपना सहयोग देकर करवाएंगे। इस अवसर पर ग्रामसभा के जेपी यादव, प्यारे लाल यादव, राकेश कुमार, बृज किशोर यादव, रामचंद्र, यदुनाथ, सुभाष यादव, रामचंद्र, महेंद्र, राम अवध, दूधनाथ, भवनाथ समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
No comments