स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य मे दौड प्रतियोगीता का आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज/जौनपुर। स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पूर्व छात्र परिषद सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा युवा भारत दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुआ कार्यक्रम संयोजक सुशील सेठ बागी के नेतृत्व में प्रतियोगीता स्वामी विवेकानंद तिराहा से प्रारंभ हुई पूर्व चेयरमैन श्रीमान ओम प्रकाश जयसवाल ,अमित जयसवाल ने केसरिया पताका दिखाकर दौड़ शुरू कराया प्रतियोगिता विवेकानंद तिराहा भादी चुंगी से प्रारंभ होकर आजमगढ़ रोड होते हुए जेसी चौराहा मेन रोड होते हुए घास मंडी से पुरानी बाजार होते हुए विवेकानंद तिराहा भादी चुंगी पर समाप्त हुआ जिसमे प्रथम द्वितीय तृर्तीय स्थान और कुल 10 लोगो स्वांतना दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष चंदन त्रिपाठी देवेश,प्रदीप जयसवाल सूर्य प्रकाश पांडे हनुमान जी रु पेश जयसवाल चेयरमैन गीता जायसवाल ईशान राम क्षअत अग्रहरि शिरीष अग्रहरि भुवने·ार मोदनवाल सुनील टप्पू रचित जी सर्वेश चौरसिया ज्ञानेश जी पवन जयसवाल पवन जी प्रचारक सहित नगर के तमाम प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
No comments