वरिष्ठ वैज्ञानिक अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप से सम्मानित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। अमिहित कृषि केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह रघुवंसी को आई एस एन एस संस्था ,चेन्नई द्वारा वर्ष 2020 का फेलोशिप पुरस्कार प्रदान किया गया !कोविड-19 के चलते यह फेलोशिप ऑनलाइन घोषित किया गया डॉ रघुवंसी को यह फेलोशिप उनके 16 वर्षो के कृषि शोध व प्रसार में उत्कृष्ट कार्यो को संपादित व किसानों को तकनीकी स्वरोजगार उपलब्ध कराने सहित उधमी बनाने के लिए दिया गया डॉ रघुवंसी इससे पूर्व बेस्ट यंग साइंटिस्ट /एमिनेंट साइंटिस्ट /,एप्रिसिएशन अवार्ड सहित दर्जनों सम्मान मिल चुका है।
No comments