पुलिस पर फायरिंग करने वाला गो तस्कर गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दो साथी भागने में सफल
शाहगंज/जौनपुर। रात में गश्त के दौरान कौडि़यां चौराहे के समीप संदिग्ध कार को रोकने पर उसमें सवार गो तस्कर द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर भागने के दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान उसके दो साथी भागने में सफल हो गए।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली प्रभारी आदेश कुमार त्यागी हमराहियों के साथ बुधवार की रात गश्त पर कौडि़यां चौराहे पर पहुंचे। जहां शाहगंज से खुटहन की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 44 वाई 1299 को संदिग्ध देख पुलिस ने वाहन रोकने का इशारा किया तो चालक कार लेकर भागने लगा। पीछा करने पर कार सवारों ने फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर बदमाशों का घेराव किया। जिसमें कार चला रहा नूर आलम पुत्र मो. रफीक निवासी बहरीपुर थाना सिगरामऊ को गिरफतार किया। जिसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथ रहे रोशन अंसारी व राजू अंसारी निवासी पटेला थाना खुटहन के होने की बात कही। तीनों पशु तस्करी के कारोबार में लिप्त बताए जाते हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से बरामद कर की जांच पड़ताल कर रही है।
No comments