कन्वेंस डीड को लेकर शिवसेना नगरसेवक प्रवीण पाटिल ने किया मार्गदर्शन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: जमीन का मालिकाना हक सोसाइटी को दिए जाने के संदर्भ में रविवार की शाम को मीरा भाईंदर महानगरपालिका के विरोधी पक्ष नेता तथा स्थानीय शिवसेना नगरसेवक प्रवीण मोरेश्वर पाटिल द्वारा भायंदर पूर्व के इंद्रप्रस्थ कांप्लेक्स में कन्वेंस डीड मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। प्रवीण पाटिल ने सोसायटी के लोगों को कन्वेंस डीड से जुड़ी महत्वपूर्ण तथा आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने आरोग्य को लेकर कांप्लेक्स में चल रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित नवघर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक ने लोगों को सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारी बताई। इस अवसर पर कन्वेंस डीड के विशेषज्ञ अरुण मिश्रा, आरोग्य सेवा अधिकारी स्वप्निल पवार मनोहर चव्हाण , प्रभाकर वारंग ,त्रिभुवन तिवारी ,विश्वास जाधव समेत इंद्रप्रस्थ कंपलेक्स के सभी सोसाइटी के पदाधिकारी और सभासद उपस्थित रहे।
No comments