नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को पैदा हुए नवजात की मौत पर परिजनों ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। एक घंटे बाद किसी तरह मान मनौव्वल पर मामला शान्त हुआ।
बताया गया है कि क्षेत्र के ग्राम दिल्ला का पूरा निवासी पूजा यादव को शनिवार की रात प्रसव पीड़ा हुआ तो वह केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती हो गयी। रविवार की पूर्वान्ह सवा ग्यारह बजे उसको नार्मल डिलीवरी से पुत्री पैदा हुई। जिसके बाद उनको वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। डिलीवरी के तीन घंटे बाद टीकाकरण के लिए जब स्टाफ नर्स वार्ड में पहुंची और आरोप है कि टीकाकरण की सुई लगाने की बाद नवजात की हालत खराब हो गयी। स्टाफ नर्स ने तत्काल ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक नवीन कुमार गुप्ता को बुलाया, इलाज के दौरान ही नवजात की मौत हो गयी। इससे क्षुब्ध होकर परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। बहुत समझाने बुझाने के बाद मामला शान्त हुआ।
No comments