मनपा अधिकारियों के साथ पूर्व महापौर ने किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: साईं प्रसाद इमारत में रहने वाले नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए तथा महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एडवोकेट अनिल परब के निर्देश पर मुंबई के पूर्व महापौर तथा शिवसेना नगरसेवक प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर ने मनपा अधिकारियों के साथ पिछले कई वर्षों से प्रलंबित खार पंपिंग परिसर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया। इस परिसर में गैर कानूनी रूप से की जाने वाली गाड़ियों की पार्किंग रास्ता अतिक्रमण, रास्ते पर रखी गई रैबिट आदि के चलते साईं प्रसाद इमारत में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर उनके साथ मनपा सहायक आयुक्त श्रीमती अलका ससाणे, मल निसारण विभाग के प्रमुख अभियंता चव्हाण, सहायक अभियंता भोईर इत्यादि उपस्थित रहे। शिवसेना नगरसेवक विश्वनाथ महाडेश्वर के इस कदम से साईं प्रसाद इमारत में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।
No comments