सपा सरकार में मुझे 12 बार यू.पी. आने से रोका गया: ओवैसी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुभासपा से आगामी विधानसभा चुनाव में होगा गठबंधन
फोटो---1 ओवैसी का स्वागत करते कार्यकर्ता
सहारा न्यूज ब्यूरो
जौनपुर। यू.पी. में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल की सियासी ज़मीन को तलाशने के लिए वाराणसी पहुंचे एआईएमआईएम, चीफअसदुद्दीन ओवैसी, ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, पर सीधे हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी, के कार्यकाल में उन्हें 12 बार यूपी आने से रोका गया। बिहार चुनाव में मिली सफ़लता के बाद यूपी में गठबंधन की राजनीति को बढ़ाते हुए उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, से समझौता किया है। ऐसे में ओवैसी ने कहा कि सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर से उनकी दोस्ती है।
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इससे पहले ओम प्रकाश राजभर और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की मुलाकात हुई थी। सवाल यही है कि क्या बिहार गठबंधन में शामिल बसपा भी यूपी के चुनाव में एआईएमआईएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। उधर एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री असदुद्दीन ओवैसी के जौनपुर आगमन पर कुत्तूपुर तिराहे पर जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी के नेतृत्व पदाधिकारियों ने गुलदस्ता व ऐतेहासिक शाहीपुल का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर जिला महासचिव दिलराज बाबू एडवोकेट, शाहनेयाज़ अहमद,जमी हबीब एडवोकेट,अशाद खान,आसिफ शेख,रिज़वान शाही मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments